CMSED

CMS-ED कोर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

हमारे देश में आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था इतनी अच्छी नही है, जिसके कारण सभी लोगों तक समय से उपचार पहुंच नही पाता है| हमारा महान देश भारत एक विशाल जनसंख्या वाला देश है|  हमारे देश की इतनी बड़ी आबादी को देखते हुए यहां पर उपलब्ध मेडिकल सुविधाएं बहुत ही सीमित से प्रतीत होती है|  शहरों की अपेक्षा गांवों में मेडिकल सुविधाओं का अनुपात बहुत ही सीमित सी प्रतीत होती है। शहरों की अपेक्षा सामान्य बीमारियों का प्रकोप भी अधिक दिखाई देता है। इस असमानता को दूर करने के लिए तथा आम लोगों प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा को पहुंचाने की आवश्यकता को देखते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीआईडी कोर्स को मान्यता प्रदान की गई है |हमारे देश में प्राथमिक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता तथा जागरूकता में अपेक्षाकृत कमी दिखाई देती है|

प्राथमिक स्तर पर सही चिकित्सा ना मिलने से कभी-कभी कुछ अप्रिय घटनाएं भी हो जाती  हैं| साथ ही लोगों को सामान्य बीमारियां जैसे सर्दी खासी बुखार जैसे मौसमी बीमारियों के कारण सही मेडिकल सुविधा ना मिलने के कारण आम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है |  जिस  समस्या पर माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा  स्वत: संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्र में सुविधाएं बढ़ाने तथा इसे नियमित करने के उद्देश्य से  मान्यता प्रदान की गई है| इस कोर्स को करने के बाद छात्र को आधिकारिक रूप से प्राथमिक उपचार  व कुछ सामान्य बीमारियों का उपचार करने के लिए वैध  किया गया है| साथ ही माननीय सुप्रीम कोर्ट ने या भी आदेशित किया है कि CMSED कोर्स करने के उपरांत प्रैक्टिस कर रहे सीएमएस ईडी धारक को किसी भी प्रकार से रोका नहीं जा सकता | सीएमएस ईडी डिप्लोमाधारी चिकित्सा कार्य कर सकते हैं और दवाइयां लिख सकते हैं|   इन्हें संक्रमण रोगों कुपोषण आदि तथा सामान्य बीमारियों के इलाज की अनुमति दी गई है माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्णय  14 फरवरी 2002 माननीय न्यायाधीश श्री राजेंद्र बाबू जी व श्री शिवराज पाटिल जी,  जस्टिस सुप्रीम कोर्ट भारत सरकार| 

कोर्स की अवधि-

CMS & ED कोर्स कुल 18 महीने का होता है जिसमें 1 वर्ष का Academic  तथा 6 Months Apprenticeship करनी होती है। 1 वर्ष बाद Written Exam Clear करने के बाद छात्र को अप्रेंटिसशिप करनी होती है। Apprenticeship किसी भी अस्पताल अथवा डिग्री धारक डॉक्टर के क्लीनिक से की जा सकती है। यह कोर्स करने के बाद में किसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन कराने की कोई आवश्यकता नहीं होती परंतु यदि छात्र चाहे तो संबंधित जिले के सीएमओ के यहां से NOC प्राप्त कर सकता है

ADMISSION FORM

CMSED में Career:

CMS-ED डिप्लोमा धारक अपना स्वयं का प्राथमिक चिकित्सा केंद्र संचालित कर सकता है , किसी अस्पताल अथवा डॉक्टर के क्लीनिक पर सहायक के रूप में काम कर सकता है । सबसे अच्छा स्कोप ग्रामीण क्षेत्रों में क्लीनिक स्थापित करने में होता है।

[3d-flip-book mode=”thumbnail-lightbox” id=”5041″][/3d-flip-book]

This website uses cookies.