fbpx

CMSED of Maharshi patanjali yog evm prakritik chikitsa parishad (3)

INTRODUCTION:

Community Medical Services & Essential Drugs कोर्स 18 महीने का कोर्स होता है| जिसमें 1 साल का डिप्लोमा तथा 6 माह का internship होता है| cmsed में कोई भी छात्र/ छात्रा प्रवेश ले सकता है जोकि 12th पास हो तथा मेडिकल क्षेत्र में रुचि रखता हो| संस्थान cmsed कोर्स कराने के लिए आपका पूरा सहयोग कर रहा है| आज ही प्रवेश लें CMSED कोर्स मे|

CMS-ED कोर्स कि प्रामाणिकता:

Community Medical Services & Essential Drugs को Short में CMS & ED कहा जाता है। प्राथमिक उपचार के लिए CMSED कोर्स मान्यता प्राप्त है। अब नहीं कहलाएंगे झोलाछाप |
सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार CMS-ED चिकित्सा के लिए valid Medical Course है।
जिस प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों की भारी कमी है, और प्राथमिक उपचार देने के लिए भी बड़े- बड़े कोर्स करने अनिवार्य होते थे. चाहे मरीजों के साथ कोई घटना भी क्यो न घट जाय, परन्तु जैसा कि आप जानते हैं कि लगभग सभी गाँव/कस्बों में बहुत से लोग चिकित्सा की अच्छी जानकारी रखते हुए भी गुमनामी में तथा शासन से छुप-छुपाकर लोगों की सेवा व सहायता करते रहें हैं।

परंतु समाज में उन्हें सही सम्मान नहीं पाता जिस समस्या पर स्वतः संज्ञान लेते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट ने CMS &ED कोर्स को मान्यता दी. जिसके पश्चात अब आप भी ग्रामीण क्षेत्रों प्राथमिक चिकित्सक के रूप में प्रैक्टिश कर सकते हैं।  ये भी समाज मे Medical Course करके प्राथमिक उपचार करते हैं|
जन आयुष संस्थान द्वारा संचालित CMS & ED कोर्स करके आप ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक चिकित्सा हेतु एलोपैथिक प्रैक्टिस करते हुए सामान्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों का उपचार निर्धारित मानकों के अनुरूप कर सकते हैं।
सभी प्रेक्टिशनर के लिए CMS -ED कोर्स वरदान साबित हुआ है।

CMSED Course में भविष्य क्या है ?

CMSED Course के माध्यम से आप स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं, और सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधार सकते हैं। CMSED कोर्स के द्वारा आपको गांवों और छोटे शहरों में सेवा करने का अवसर मिलता है।  जहां चिकित्सा सेवाएं कम होती हैं। इससे आप मानवीय सहायता करके समाज में बदलाव ला सकते हैं। यह कोर्स आपको आपके कैरियर के लिए नए और सतत अवसरों का द्वार खोल सकता है और आपकी पेशेवर विकास में मदद कर सकता है। इसके अलावा, आप स्वास्थ्य देखभाल में उन्नति करके समाज के लिए सामर्थ्य और विशेषज्ञता का निर्माण कर सकते हैं। CMSED कोर्स से आपको योग्यता, नौकरी की संभावनाएं और उच्चतम स्तर की संगठनात्मक मान्यता प्राप्त होती है। इससे आपको आपके करियर को एक नया आयाम मिलता है और आप आपके उद्यमी और नेतृत्व कौशलों को विकसित कर सकते हैं।

Admission Form 

1 Comment

  1. S k jyotishi September 10, 2023

    Cmsed course

Leave a Comment

Your email address will not be published.